कोर्ट ने गुरुवार को 25 साल या इससे ज्यादा की उम्र के स्टूडेंट्स को NEET अंडरग्रैजुएट एग्जाम 2019 में शामिल होने की इजाजत दे दी है।

NEET 2019 के लिए अप्लाई करने करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम तिथि को एक सप्ताह और बढ़ाने का आदेश दिया है ताकि अपर एज लिमिट की वजह से आवेदन न कर पाने वाले स्टूडेंट भी फॉर्म भर सकें। बता दें कि अलग-अलग राज्यों के 10 स्टूडेंट्स के एक समूह ने NEET में ऊपरी उम्र सीमा तय करने के CBSE के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।     Supreme Court has allowed medical aspiring candidates above the age of 25 years to appear in the NEET UG 2019 exam. However, the apex court has also...

News & Trending