Home » कैसे आप एक डॉक्टर (Doctor) बन सकते है ?

कैसे आप एक डॉक्टर (Doctor) बन सकते है ?

कैसे आप एक डॉक्टर (Doctor) बन सकते है ?

हमें में सभी लोगो के जीवन का एक उद्देश्य होता है की जीवन में पढ़ लिख के एक महान और सक्सेसफुल इंसान बने कोई अपनी लाइफ में इंजिनियर बन्ना चाहता है तो कोई अपनी लाइफ में डॉक्टर बनाना चाहता है हर कोई लाइफ में कुछ न कुछ न कुछ आगे जाके बनना चाहता है लेकिन उन्हे रास्ता पता नही  होता की कैसे हम अपने एम(Aim) को अचीव करे तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप एक डॉक्टर (Doctor) बन सकते है पढ़ लिख कर हम आप पूरा तरीका बताएँगे  की एक डॉक्टर बन्ने के लिए आपको क्या क्या करना होगा कोन कोन सी पढाई करनी होगी  हाउ तो बेकोमे अ डॉक्टर टिप्स इन हिंदी व्हाट आर द स्टेप्स ? कैसे एक सक्सेसफुल एम्बीबीएस (MBBS) डॉक्टर बने डॉक्टर के लिए कोनसी पढाई करनी चाहिए.

 

डॉक्टर (Doctor) बनना एक गर्व की बात है लेकिन एक सक्सेसफुल और अच्छा डॉक्टर बनना इतना आसान नहीं है डॉक्टर बन्ने के लिए आपको बहोत सारी मेहनत और लगन के साथ पढाई को ध्यान से पढना होगा और मन लगाकर पढना होगा क्यों डॉक्टर बनना हर किसी के बस की बात नहीं इसमें    मेहनत के साथ साथ खर्चा भी जाता है बहोत   से लोग तो डॉक्टर की पढाई का खर्चा भी नहीं उठा पाते तो इस    पोस्ट में आपको इन्ही सब चीजों के बारे में बताया जायेगा की एक  चिकित्सक (Doctor) बन्ने के लिए क्या क्या करना होगा कोनसा सब्जेक्ट पढना है डॉक्टर बन्ने के लिए कितना खर्चा होता इत्यादि के बारे में आइये जान लेते है.

 

डॉक्टर (Doctor) बनने के लिए जरुरी चीज़े

  • आपके पास 12th में पीसीबी (PCB) सब्जेक्ट होना जरुरी है
  • हर सब्जेक्ट में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए
  • इंग्लिश भाषा अच्छी होनी चाहिए
  •  NEET Qualify होने चाहिए

एक अच्छा और बेस्ट चिकित्सक बन्ने के लिए आपको कई चीजों के बारे में स्टडी करना होगा इसके साथ ही कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढना होगा तो आइये जान लेते है एक डॉक्टर बन्ने के लिए आपको क्या क्या स्टेप्स फॉलो करना होगा  (What are the steps to become a doctor in hindi ) व्हाट आर द स्टेप्स टो बिकम अ डॉक्टर.

  1. 10th पास करने के बाद बायोलॉजी सब्जेक्ट का चुनाव करे

अगर आप अभी दसवी क्लास में है या फिर इससे नीचे की क्लास में है तो आपको डॉक्टर बन्ने के लिए सबसे पहले 10th पास करने के बाद   आपको साइंस सब्जेक्ट लेना होगा बायोलॉजी (Biology) के साथ ये सबसे पहला स्टेप्स है क्यों 11वी और 12वी में बिना साइंस पढ़े आप डॉक्टर नहीं बन सकते ये बात आपको ध्यान में रखना है

11th और 12th में फिजिक्स अच्छे से पढ़े | बायोलॉजी सब्जेक्ट की पढाई अच्छे से करे और अच्छे मार्क्स लाये | केमिस्ट्री की पढाई पर भी ज्यादा ध्यान दे

  1. एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करे

11वी और 12वी क्लास पास करने से पहले ही एंट्रेंस एग्जाम की तयारी करना शुरू करदे अगर आपको डॉक्टर (Doctor) बनना होगा तो इसके लिए आपको 12वी क्लास पास करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम यानि कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) को क्लियर करना होगा तभी आप डॉक्टर (Doctor) की पढाई कर सकते है तो और एंट्रेंस एग्जाम काफी ज्यादा हार्ड होता है कई लाखो बच्चे इसमें भाग लेते है तो अगर आप एक अच्छी पढाई नहीं करेंगे तो आप एंट्रेंस एग्जाम पास नहीं कर पाएंगे तो ये बात ध्यान में जरुर रखे

11वी ओर 12वी के सुब्जेक्टो को अच्छे से पढ़ ले रट्टे न मरे समझ के पढ़े क्यों की एंट्रेंस एग्जाम में 11th और 12th में जो पढ़ा है उसी के बेस पे एंट्रेंस में सवाल पूछे जाते है और ध्यान रहे 12th में आपके कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए हर एक सब्जेक्ट में तभी आप एंट्रेंस एग्जाम में बैठ सकते हो

कोसिस करे 11th क्लास से ही मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना शुरू करदे क्यों इसके एग्जाम काफी मुस्किल होते है और 12वी पास करने के बाद आपको समय नहीं मिलता एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए

एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए आप कोचिंग ले सकते है कई ऐसे इंस्टिट्यूट है जी आपको मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की करवाते है

इन्टरनेट की मदद से घर पर एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी या टिप्स ले सकते है अगर आपके पास टुसन की फीस कैसे लिए पैसे नहीं है तो आप इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठ कर एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते है

  1. एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करे

जैसे ही आप 12th क्लास को पास करले एक अच्छे मार्क्स से और आपने एंट्रेंस एग्जाम तैयारी अच्छे से करली है तो आप एंट्रेंस के फॉर्म को भर सकते है या फिर अगर आप 12th में पढ़ रहे है और फाइनल एग्जाम बाकी है तो भी आप आल इंडिया मेडिकल एग्जाम (All india medical Exam) या फिर स्टेट लेवल के फॉर्म भर सकते है ध्यान रहे एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स पे ही डिपेंड करेगा की आपको कोनसा कॉलेज मिलेगा तो इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद  काउंसलिंग (Counseling) किया जाता है और इसी रैंक के बेस पे आपको कॉलेज मिलता है  तो एम्स (AIIMS) , एम्एच सीइटी MH – CET) , एआईएम्पीटी (AIMPT) इत्यादि जैसे बड़े बड़े एंट्रेंस एग्जाम दे सकते है

एंट्रेंस एग्जाम पास करे आपको डॉक्टर (Doctor) बन्ने के लिए एंट्रेंस एग्जाम को पास करना ही होगा तभी आपको कोई अच्छा कॉलेज मिलेगा और आप डॉक्टर बन सकते है साथ ही अगर आप अच्छे मार्क्स लाते है एंट्रेंस एग्जाम में तो आपको गवर्मेंट कॉलेज मिल सकता है जिसमे आपको फीस यानि पैसे बहोत कम लगेंगे नीचे कुछ फेमस एंट्रेंस एग्जाम दिए गए है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते है |

  1. मेडिकल कॉलेज अच्छे मार्क्स से पास करे तो जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम को पास कर के एक अच्छे कॉलेज में चले जायेंगे तो वह आपको करीब 4.5 साल के लिए पढाई करना होगा तो आपको अच्छे से पढाई करना होगा अगर आप एक सफल डॉक्टर (Doctor) बनना चाहते है इसके बाद आपको करीब 1 साल के लिए किसी मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप करना होगा ये जरुरी है एक एम्बीबीएस डॉक्टर (MBBS Doctor) बन्ने के लिए.
  2. डॉक्टर बनने लिए इंटर्नशिप करे

मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की पढाई पूरी करने के बाद आपको कम से कम 1 साल के लिए किसी मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप करना बेहद जरुरी है यानि इसका मतलब है आपको कुल 5.5 साल पढना होगा एक डॉक्टर बन्ने के लिए जैसे ही एम्बीबीएस (MBBS) की पढाई पूरी करके इंटर्नशिप करलेते है तो इसका बाद आपको मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया (MCI) दुवारा डिग्री दिया जाता है जिसके बाद आप किसी हॉस्पिटल में डॉक्टर बन सकते है

इसके बाद अगर आप किसी चीज़ स्पेशलिस्ट बनना चाहते है तो आप एम्बीबीएस (MBBS) की पढाई पूरी करने के आगे की पढाई कर सकते है यानि पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है डॉक्टर में तो इस तरह आप एक सफल डॉक्टर बन सकते है.

टिप्स :

एक बेस्ट और बेहतर डॉक्टर (Doctor) बन्ने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी अगर आप सोच रहे है की एक डॉक्टर बनना आसान है तो ये आप गलत सोच रहे है कोसिस करे मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के पहले ही आप इस एग्जाम की अच्छे से तैयारी करले बहोत से स्टूडेंट्स 11th क्लास से ही मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर देते है जो की अच्छी बात है तो आप भी ये टिप्स अपना सकते है दुनिया में कुछ मुस्किल नहीं है बस मेहनत करने की जरुरत है |

 

====================

SHREET CAREER GUIDANCE SERVICES Pvt. Ltd.
TollFree:18002744466
Mob: +91 81738 72222
www.shreetguidance.com

Leave a Reply